नई दिल्ली: गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान नौसेना का लड़ाकू विमान MiG 29K क्रैश हो गया. भारतीय नौसेना ने जानकारी दी कि एक मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
वहीं, इस विमान क्रैश हादसे पर भारतीय नौसेना ने कहा कि घटना के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है. यह घटना करीब 12 बजे की है. फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Goa news, Indian navy
FIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 11:44 IST