Amalner: सुचना से अवगत कराया जाता है कि रेलवे
सुरक्षा बल (RPF) अमलनेर पोस्ट, मंडल मुंबई
सेन्ट्रल (पश्चिम रेलवे) द्वारा वर्ष 2017 में दर्ज
प्रकरण में जप्त दो पहिया वाहन क्रमांक MH19
E5281 (M-80) मोपेड की माननीय न्यायाधीश
महोदय, (रेलवे कोर्ट) भुसावल द्वारा नीलामी बाबत
का आदेश दिया गया है, जिसकी अनुपालना में
|दिनांक 05.05.2023 को समय 11.00 बजे।
खुली नीलामी निश्चित की गयी है। जो भी
पार्टी/क्रेता (खरीदार) जप्त वाहन को खरीदने का
इच्छुक है उससे निर्धारित दिनांक व समय पर
उपस्थित होना का अनुरोध किया जाता है।
सौजन्य
RPF थाना अमलनेर
मुंबई मंडल (पश्चिम रेलवे)
सही /-
निरीक्षक
रे. सु. ब. अमलनेर प.रे.
INSPECTOR
R.P.F.AMALNER WR.